कबीरधाम : पंडितों से पुलिस कर रही अभद्र व्यवहार, युवा ब्राम्हण समाज ने लॉकडाउन में छूट की रखी मांग
कबीरधाम । कोरोना महामारी के समय लगातार मृत्यु दर बढ़ रही है। लॉकडाउन की वजह से पांडित्य करवाने पंडितों की कमी हो रही हैं। वही, आखातीज व मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भी पंडितों को परेशानी हो रही है।
बताया जा रहा है कि पांडित्य कर्म करने वाले पंडित जब अपने घर से पांडित्य कर्म स्थली पर जाते हैं, तब पुलिस के द्वारा उनसे अभद्रता व्यवहार व रोकटोक की जाती है।
जबकि हिंदू धर्म के अनुसार किसी परिवार में मृत्यु हो जाने पर संपूर्ण कार्य हिंदू धर्म के विधि अनुसार होता है, जिसमें पांडित्य कर्म भी जरूरी है।
आखा तीज के अवसर पर बड़ा शादी का बुलावा है। साथ ही साथ जो पंडित मंदिर में पूजा सेवा का कार्य करते हैं वे अपने निवास से मंदिर पर दिन में कम से कम तीन बार जाना पड़ता है। हर बार पुलिस व प्रशासन से रोक-टोक व गलत व्यवहार की शिकायत भी आती है। प्रशासन व पुलिस पंडितों के साथ रोक टोक कर रहें है।
इसलिए युवा ब्राह्मण समाज कवर्धा जिला अध्यक्ष उमंग पांडेय ने चीफ सेक्रेटरी पुलिस महानिदेशक से शीघ्र अति शीघ्र आदेश देकर पांडित्य कर्म करने वाले पंडित को लॉकडाउन में छूट देने की मांग की। ताकि यजमान व पंडित दोनों को ही इसका लाभ मिल सकें।