कबीरधाम
कबीरधाम : सट्टा खिलाने वाला गिरोह सक्रिय, पुलिस गिरफ्त में एक और आरोपी, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
कबीरधाम । पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद सट्टा खिलाने वाले गिरोह सक्रिय हैं। लेकिन कबीरधाम पुलिस ने भी इन पर शिकंजा कसने के लिए कमर कस रखी है।
बता दे कि कोतवाली पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी दानीराम यादव को धर दबोचा। आरोपी भोजली तालाब कवर्धा के पास अंको में रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से 3 नग सट्टा-पट्टी, 510/- रु. नगदी और डाट पेन जब्त किया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 301/2021 धारा 4 क सट्टा एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में प्र.आर .58 अभिषेक दुबे, आर. 502 कुलेश्वर सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा है।