स्वास्थ्य मंत्री ने कहा भाजपा और फेसबुक के संबंध चौंकाने वाले ; कोविड संक्रमितों के डेढ़ लाख रुपए मिलने की बात को बताया फेक न्यूज
फेसबुक के राजनीतिक संगठन के साथ जुड़ाव को बताया सही सुचनाओं के लिए खतरा
कोविड की जांच या संक्रमितों से पैसे लेने या देने की जानकारी सरकार को देने की अपील की
रायपुर – प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने फेसबुक और भाजपा के संबंध को चौंकाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह लोगों को गलत तरीके से प्रभावित करने की हरकत है। यह खतरा है उनके लिए जो ऐसे माध्यमों की जानकारियों पर विश्वास करना चाहते हैं। दरअसल कुछ देर पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए फेसबुक और भाजपा के बीच संबंध की बात कही थी। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश में फेसबुक और वॉट्सएप को कंट्रोल करते हैं। दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए फेक न्यूज और नफरत फैलाई।
टीएस सिंहदेव की पोस्ट
कोविड संक्रमित के डेढ़ लाख का सच
वॉट्सएप और फेसबुक पर पिछले कई दिनों से लोगों को एक मैसेज दिया जा रहा है। इसमें कहा जाता है कि प्रत्येक कोरोना संक्रमित को डेढ़ लाख रुपए सरकार की तरफ से मिलेंगे। एक तथ्य यह भी पेश किया जाता है कि सरकार को हर संक्रमित के पीछे डेढ़ लाख रुपए मिलते हैं। इसे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि कहीं कोई पैसा न कोई विदेशी एजेंसी ना कोई देश दे रहा है, और ना ही केंद्र की सरकार दे रही है। ना ही राज्य के पास ऐसी कोई योजना है। लोगों का इलाज सरकार नि: शुल्क करेगी। ऐसे झूठ को फैलाने वालों की जानकारी हमें दे उन पर कार्रवाई करेंगे।