कबीरधाम

कबीरधाम : अक्षय तृतीया पर जिला प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह, कही निकाली जा रही थी बारात, तो कही किसी नही ली थी डर से अनुमति

कबीरधाम । प्रदेश में मुख्यतः अक्षय तृतीया एवं रामनवमी के अवसर पर विवाह किये जाने के प्रचलन है, जिसमें बाल विवाह होने की भी संभावनाएं होती है।

जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में कोविड-19 गाइडलाईन की कड़ाई से पालन कराने तथा बाल विवाह पर रोक लगाने राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग के दल द्वारा जिले सभी पंचायतो एवं नगरीय क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर जानकारी ली गई।

सघन जांच के दौरान ग्राम इंदौरी में एक नबालिक बालक की बेमेतरा निवासी एक बालिका के साथ शादी करने के लिए बारात निकलने तैयारी की सूचना मिली, जिस पर हेमन्त पैकरा नायाब तहसीलदार मुलचंद पाटले थाना प्रभारी पिपारिया और महिला एवं बाल विकास विभाग बाल संरक्षण टीम ने विवाह स्थल जाकर बालक के उम्र संबंधित दस्तावेजों का सूक्ष्म परीक्षण किये, जिसमें बालक का उम्र 21 वर्ष से कम पाई गई।

टीम ने तत्काल विवाह स्थगित कराया और बारात निकलने से पहले ही रोक लिया। इसी दौरान एक और बारात जिला बेमेतरा के लिए निकल जाने की जानकारी मिली, जिसमें बालक तो दस्तावेज के अनुसार बालिक था लेकिन टीम को संदेह हुआ कि बालिका की उम्र कम हो, जिस पर नायाब तहसीलदार के निर्देश पर जिला बेेमेतरा की बाल संरक्षण टीम को विवाह स्थल भेजकर बलिका की उम्र सत्यापन कराया गया, जिस में बालिका 18 वर्ष से कम निकली और बाल विवाह रोका गया।

इसी तरह ग्राम घुघरी में दो नबालिक भाईयों की शादी किये जाने की सूचना मिली, जिसमें दोनों बालक की उम्र 21 वर्ष से कम पाई गई, जिस पर टीम ने तत्काल विवाह स्थगित कराया और कोंविड के दौरान विवाह आयोजन की अनुमति नहीं लेने के कारण 5 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया।

वही, मनीष वर्मा तहसीलदार ने मौके पर उपस्थित लोगों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की जानकारी देते हुए बताया कि 21 वर्ष कम उम्र के लड़के और 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की के विवाह को प्रतिबंधित किया गया है। कड़ी सजा का भी प्रवाधान है, जो 2 वर्ष का कठोर कारावास और जुर्माना 1 लाख रूपये तक हो सकता है।

हेमन्त पैकरा नायाब तहसीलदार ने नाबालिक के परिवार एवं मौके पर उपस्थित लोगों को बताया की बाल विवाह केवल एक समाजिक बुराई ही नही लेकिन कानूनन अपराध भी है। बाल विवाह के कारण बच्चों में कुपोषण, शारीरिक दुर्बलता, शिक्षा का अभाव, मानसिक विकास में रूकावट, हिंसा व दुव्र्यवाहर, समयपूर्व गभवस्था, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि होती है, इसलिए इससे बचे।

विदित हो कि अक्षय तृतीया को दिखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड गाईडलाइन का काड़ई से पालन कराने तथा बाल विवाह कुरिति को समाज से समाप्त करने जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों एवं आमजनों से अपिल की, जिससे सभी ने प्रशासन का अच्छा सहयोग किया।

साथ ही टीम ने भ्रमण के दौरान लोगों से यह अपील भी किया कि कोविड-19 से प्रभावित परिवारों के ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई हो या कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती हो और बच्चों की देखरेख करने वाला कोई नहीं हो। एसे बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आश्रय देने का प्रावधान है। ऐसे बच्चों की जानकारी होने पर विभाग को सूचित करें, जिससे देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले ऐसे बच्चों को तत्काल सहायता मिल सके।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!