कबीरधाम : आखिर क्यों? लोहारा पुलिस की जगह जगह हो रही है चर्चा, जाने क्या है वजह
कबीरधाम। अक्षय तृतीया के अवसर पर सहसपुर लोहारा क्षेत्र में करीब 20 जोड़ा विवाह के परिणय सूत्र में बंधा और सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई। इन विवाह कार्यक्रमों में खास आकर्षण सहसपुर लोहारा पुलिस टीम और जिला प्रशासन की टीम बनी।
दरअसल, लॉकडाउन की वजह से केवल 10 लोग ही विवाह कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। अक्षय तृतीया को विवाह कार्यों के लिए सबसे शुभ दिन माना गया है, जिसकी वजह से इस दिन बहुत अधिक मात्रा में विवाह कार्यक्रम संपन्न कराए जाते हैं। ऐसे में भीड़ होना लाजमी है और इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता। संक्रमण के इस खतरे को रोकने के लिए सहसपुर लोहारा पुलिस ने एक बढ़िया तरकीब निकाली और ‘सहसपुर लोहारा के सच्चे कोविड फाइटर’ अभियान की शुरुआत की। वहीं, जिला प्रशासन ने लोगों से पहले ही नियम पालन की अपील की थी और उल्लंघन करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी थी।
क्या है ‘सहसपुर लोहारा के सच्चे कोविड फाइटर’ अभियान –
जिला पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व लोहारा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया इस अभियान का मकसद लोगों में जागरूकता लाना है, ताकि कोरोना नियमों का उल्लंघन ना किया जाए और इस दायरे में रहकर विवाह संपन्न कराया जाए। इस अभियान के तहत लोहारा पुलिस ने ऐसे जोड़ों को प्रमाण पत्र प्रदान किया, जिनका विवाह कोरोना गाइडलाइन और नियमों का पालन करते हुए किया गया।
वही, परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों को पुलिस टीम व जिला प्रशासन ओर से लोहारा तहसीलदार विनोद बंजारे की टीम ने गिफ्ट देकर सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।
पुलिस-प्रशासन को देखकर परिवार हुआ गदगद –
जब पुलिस प्रशासन विवाह कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंची, तो उन्हें देखकर परिवार खासा उत्साहित दिखा क्योंकि आम शादियों में इस तरह पुलिस प्रशासन की टीम शामिल नहीं होती है। पुलिस-प्रशासन की इस पहल की लोग काफी सराहना कर रहे हैं, जबकि चारों तरफ डर का माहौल है, ऐसे में विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर सबने जोड़ो के सुखी जीवन की कामना की।
2 परिवारों ने किया कोविड नियमों का उल्लंघन –
जहां, एक तरफ गांव में हुई शादियों की वाहवाही की गई वहीं, दूसरी तरफ 2 परिवार ऐसे भी थे, जिन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया। इन परिवारों पर पुलिस व जिला प्रशासन की टीम ने 10-10 हजार जुर्माने की कार्यवाही की।
यह रही पुलिस-प्रशासन की टीम –
अक्षय तृतीया के अवसर पर विवाह कार्यक्रमों में संपन्न होने के लिए तहसीलदार विनोद बंजारे व लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे थे और नवयुगल को खुशहाल दांपत्य जीवन की शुभेच्छा प्रेषित की। साथ ही नियम उल्लंघन पर कार्यवाही की।