कवर्धा

कवर्धा बड़ी खबर : गहरी नींद में सो रही नगर पालिका, 300 कर्मचारी लगातार बिना वेतन कर रहें काम, नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

कवर्धा । कोरोना काल में हर किसी व्यक्ति को पैसों की सख्त आवश्यकता है, ताकि वह अपना जीवन यापन कर सकें। कुछ की मजबूरी है कि वह लोग काम नहीं होने की वजह से पैसा कमाने में असमर्थ है, तो वही ऐसे कर्मचारी भी हैं, जिन्हें काम करने के बाद वेतन नहीं मिल रहा है।

जी, हां यह आलम कवर्धा नगर पालिका का है, जहां के करीब 300 कर्मचारी बिना वेतन के कार्य कर रहे हैं। पालिका द्वारा इस तरह की लापरवाही काफी निंदनीय है।

बता दे कि नगर पालिका के सभी नियमित कर्मचारी, प्लेसमेंट कर्मचारी, एस एस जी महिला कर्मचारी, कमांडो लगभग 300 कर्मचारी किसी को भी अप्रेल माह का वेतन नहीं दिया गया हैं। मई महीना भी खत्म होने जा रहा है, पूरे कर्मचारी कोरोना काल में हर समय अपनी ड्यूटी दे रहे है, परन्तु उनका वेतन समय से नहीं दिया का रहा है, जो एक प्रकार से आर्थिक नुकसान वाला विषय है।

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे ने Cg News Time को बताया कि नगर पालिका कोरोना कॉल में गहरी नींद में सो रही है, जबकि कर्मचारी निरंतर कार्य कर रहे हैं। नगर पालिका की मनमानी बिल्कुल भी मान्य नहीं है। कर्मचारियों को तत्काल वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए। वही, इस मांग को लेकर कलेक्टर और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया है। जल्द से जल्द यदि नगरपालिका ने कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सौपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे के साथ पार्षद पवन जैसवाल, पार्षद रिंकेश वैश्णव, प्रमोद शर्मा व अनिल साहू उपस्थित थे।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!