गेवरा/दीपका : होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज युवक ने अधिकृत MBBS महिला डॉक्टर को किया परेशान , शिकायत के बाद युवक को कोविड केअर सेंटर भेजा गया
गेवरा/दीपका। होम आइसोलेशन में रह रहे युवक द्वारा महिला MBBS डॉक्टर से आपत्तिजनक व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है। वही महिला डॉक्टर की शिकायत पर अधिकारी ने तत्काल एक्शन लिया और पेशेंट को कोविड केयर सेंटर भेज दिया है।
दरअसल, मामला नगर पालिका दीपका के वार्ड क्रमांक 11 का है, जहां कोविड मरीज युवक अपने घर पर होम आइसोलेशन में रह रहा था। नगर में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की देख-रेख लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हो रही है। यही वजह थी कि महिला डॉक्टर ने कोविड पेशेंट युवक को अन्य मरीजों की तरह कॉल कर उसका हालचाल जाना।
लेकिन कोरोना मरीज युवक ने महिला डॉक्टर के नंबर पर लगातार वीडियो कॉल करने लगा और कई तरह के मैसेज भी करना चालू कर दिया। सरकारी अधिकारी से इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है। वही, इसकी शिकायत तत्काल महिला डॉक्टर ने जिला नियंत्रक अधिकारी से की।
कोरबा सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा ने मामले का संज्ञान लिया और दीपका तहसीलदार शशिभूषण सोनी को जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिसके तहत उक्त संक्रमित युवक संजय को होम आइसोलेशन से कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया। वही, उसे सख्त समझाइश दी गई कि किसी भी डॉक्टर के साथ इस तरीके से पेश ना आएं।
वही, जब Cg News Time ने कोविड मरीज युवक से इस संबंध में बात की तो उसने कहा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई थी, जिसके लिए मैंने महिला डॉक्टर से माफी मांग लिया है। कभी भी दुबारा ऐसी हरकत नही होगी।
बहरहाल, यह सबक है उन जैसे लोगों के लिए जो घर में बैठ कर अपना खुराफाती दिमाग चलाते हैं। डॉक्टर ने हाल-चाल जानने के लिए कॉल किया है, तो पेशेंट को अपनी मर्यादा में रहकर ही उनसे व्यवहार करना चाहिए। किसी महिला को बिना अनुमति मैसेज या वीडियो कॉल करना एक आपराधिक गतिविधि माना जाता है। इसके लिए आरोपी को जेल तक जाना पड़ सकता है, इसलिए इस तरह का कार्य करने से बचना चाहिए।