कबीरधाम : 3 दिनों के अंदर किसानों को खाद, बीज व KCC लोन मिलना हो प्रारंभ, उग्र आंदोलन के लिए ना करें मजबूर, किसान मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कबीरधाम । पंडरिया क्षेत्र के किसानों को कॉर्पोरेटिव सेक्टर से मिलने वाली खाद बीज व KCC लोन की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा गया।
वही, इस पर किसानों के सुख दुःख में तत्पर छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने बताया कि किसानों को कॉर्पोरेटिव सेक्टर से मिलने वाली खाद बीज व KCC लोन की प्रक्रिया में कोरोना संक्रमण के कारण 2 महीने का विलम्ब हो चुका है, जिसके चलते किसान अत्यधिक परेशान है क्यों कि आने वाले दिनों में मानसून नजदीक है, जिसके पहले किसानों को काफी तैयारी करना पड़ता है।
कलेक्टर से मुलाकात करते हुए ज्ञापन के माध्यम से यह अनुरोध किया गया है कि किसानों की समस्या जल्द से जल्द दूर की जाए, यदि ऐसा नही होता है तो किसान मजबूरी वस कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए आंदोलन करने मजबूर होंगे।
वही, उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने बात सुनने के बाद तत्काल उक्त विभागीय अधिकारी को बुलाकर प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया। उम्मीद है आने वाला कल हमारे लिए अच्छा होगा।ज्ञापन सौंपने के दौरान रवि चंद्रवंशी के साथ चेतन वर्मा, सुरेश साहू, राहुल चंद्रवंशी उपस्थित थे।