कबीरधाम : जुआरियों के हर अड्डे में पहुंच जाती है पंडारिया पुलिस, आज फिर 4 आरोपियों को दबोचा, नगदी रकम जब्त
कबीरधाम । लॉकडाउन का फायदा उठाकर 52 पत्ती ताश के साथ जुआ खेल रहें 4 जुआरियों को पंडरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम भी बरामद की गई है।
बता दे कि पंडरिया पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी कि कापादाह के परस बगीचा में कुछ असामाजिक तत्व जुआ खेल रहें है, जहां पर पुलिस ने तत्काल रेड की कार्यवाही की और 4 जुआरियों को धर दबोचा।
जुआरियों के नाम –
1. सम्मन पिता परस भास्कर उम्र 46 साल सा . चिल्पी चौकी चिल्पी थाना लोरमी जिला मुगेली
2. रामकुमार पिता अमरीका साहु साकिन सहसपुर चौकी चिल्पी थाना लोरमी जिला मुगेली
3. राजकुमार पिता शिवा सतनामी उम्र 45 साल सा. चौकी चिल्पी थाना लोरमी जिला मुगेली
4. जागूराम पिता रामावतार साहु उम्र 35 साल सा. चिल्पी चौकी चिल्पी थाना लोरमी जिला मुगेली
पंडरिया पुलिस ने इन जुआरियों पर अपराध क्रमांक 167/21 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपियों के कब्जे से कुल नकदी रकम 3000 रु, 52 पत्ती ताश को पुलिस टीम ने जब्त किया।
इस कार्यावाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक के.के. वासनिक, उप निरी.बी.आर.सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल, आर. 242 मोती चंद्रकार आर. 511 रणबाग सिंह, आर. 479 सुनील धृतलहरे व चालक अश्वनी पात्रे का सराहनीय योगदान रहा।