गेवरा/दीपका : नही रहें छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष साधराम यादव, दामाद ने भी तोड़ा था कोरोना से दम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
गेवरा/दीपका । छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष और जिला कबड्डी संघ के सचिव व एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना में ई पी फिटर साधराम यादव ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया।
कोरोना संक्रमित स्व. साधराम यादव (59 वर्ष) श्रीराम केयर अस्पताल बिलासपुर में 11 मई से भर्ती थे, जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली। स्व. साधराम यादव अपने पीछे पत्नी तीन बेटियां और एक पुत्र छोड़ गए हैं। परिवार पर तो मानो जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, क्योंकि स्व. साधराम यादव की पुत्री मंगला यादव के पति देवी सिंह (उम्र 29) ने भी करीब एक माह पूर्व कोरोना से दम तोड़ दिया था। परिवार का गम अभी भरा ही नहीं था, की एक और दु:खद खबर सामने आ गई।
स्व. देवी सिंह गेवरा परियोजना में टेलीफोन एक्सचेंज के पद में पदस्थ थे, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर कोरबा में किया जा रहा था, पर उन्हें बचाया ना जा सका। स्व. साधराम यादव की पुत्री पति और पिता को खो देने की वजह से सदमे में है। वही, पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। इस दुःखद घड़ी में सीजी न्यूज़ टाइम स्व. साधराम यादव के परिवार के लिए ईश्वर से हिम्मत की कामना करता है।
गेवरा दीपका के वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी लल्लू सिंह,मधु सूदन शुक्ला, मानसिंह के अलावा अन्य खिलाड़ी पी के दत्त , जी उड्डयन ,मनोज सिंह,सुजीत श्रीवास्तव, रमेश गुरुद्वान, परमेश्वर साहू,संदीप मनिकपुरी,रामकुमार लांझरे समेत अनेक खिलाड़ियों ने उनके दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया है