कवर्धा : नपाध्यक्ष ऋषि शर्मा की बातों को मंत्री मो. अकबर ने समझा, 82 लाख 92 हजार रूपये की मिली स्वीकृति, शहर के इन स्थानों का होगा कायाकल्प
कवर्धा । नगर पालिका परिषद कवर्धा क्षेत्रांतर्गत शहर के मुक्तिधामों व कब्रिस्तान के जीर्णोद्वार के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर को पत्र लिखकर राशि स्वीकृति के लिए मांग की थी, जिसके लिए राशि 82 लाख 92 हजार रूपये की स्वीकृति राज्य शहरी अभिकरण रायपुर द्वारा प्रदान कर दी गई है। राशि स्वीकृति होने से अब जल्द ही कार्यो को पूर्ण कर लिया जायेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि वार्ड निरीक्षण के दौरान प्राप्त होने वाले मांगो पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। जनता की मांगो पर खरा उतने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी वार्ड की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ मूलभूत कार्यो को पूर्ण किये जाने का अथक प्रयास कर रहे है, उन्होनें बताया कि मुक्तिधामों व कब्रिस्तान के विकास के लिए समाज के लोगों द्वारा मांग किया गया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए मुक्तिधाम व कब्रिस्तान में सीसी रोड़ निर्माण, बाउण्ड्रीवाल निर्माण, चबुतरा निर्माण एवं अन्य कार्यो का प्राक्कलन तैयार कर कार्यवाही पूर्ण करते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर से राशि मांग के लिए पत्र प्रेषित किया गया।
मंत्री अकबर ने पत्र की कार्य योजना व कार्य आवश्यकता को समझा और तत्काल राशि स्वीकृति के लिए नगरीय प्रशासन विभाग को निर्देश दिया। निर्देशानुसार विभाग द्वारा आज 5 कार्य के लिए 82 लाख 92 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अब जल्द ही स्वीकृत कार्यो पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होनें कवर्धा शहर के विकास के लिए राशि स्वीकृति दिलाये जाने के लिए नगर पालिका टीम व नागरिकों की तरफ से मंत्री मोहम्मद अकबर का आभार व्यक्त किया है।
इन मुक्तिधाम व कब्रिस्तान का होगा कायाकल्प –
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के विशेष प्रयास से राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 5 कार्यो के लिए 82 लाख 92 हजार रूपये की स्वीकृति राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर से प्राप्त हुआ है। उन्होनें बताया कि भोरमदेव मार्ग मुक्तिधाम का जीर्णोद्वार कार्य हेतु 31.33 लाख, राजनांदगांव मार्ग मुक्तिधाम हेतु 10.00 लाख, बड़े कब्रिस्तान में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 12.53 लाख, छोटे कब्रिस्तान में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य हेतु 12.03 लाख एवं बावा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 17.03 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृति राशि संबंधित पत्र प्राप्त हो चुके है अब जल्द ही अग्रिम कार्यवाही कर कार्यो पूर्ण कर लिया जायेगा।
बावा तालाब का भी होगा सौंदर्यीकरण –
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड क्रं. 11 कवर्धा मे स्थित बावा तालाब सौंदर्यीकरण किये जाने 17 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुआ है। उन्होनें बताया कि लगातार वार्डवासियों व सोशल मिडिया के माध्यम से बावा तालाब का सौदर्यीकरण किये जाने हेतु मंत्री मोहम्मद अकबर से मांग की जा रही थी। कार्य की आवश्यकता को देखते हुए मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर को पत्र लिखकर अगवत कराया गया, जिस पर मंत्री जी ने तत्काल प्राक्कलन तैयार कर प्रेषित करने को कहा।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताते है कि मांगो का त्वरित निराकरण के लिए तत्काल प्राक्कलन तैयार करने सब इंजीनियर को निर्देश दिया तथा राशि मांग के लिए मंत्री को चिठ्ठी लिखी। अब बावा तालाब सौंदर्यीकरण के लिए राशि प्राप्त हो चुकी है। तालाब का सौंदर्यीकरण हो जाने से आस-पास के रहवासियों के लिए निस्तारी की समस्या नही होगी तथा आसपास सौंदर्यीकरण हो जाने से वहां का वातवरण भी अच्छा रहेगा।