गेवरा/दीपका : संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक ने मनाया ‘काला दिवस’, किसानों को दिया समर्थन, रखी अपनी मांग
गेवरा/दीपका। कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसान पिछले 6 महीने से दिल्ली की सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के समर्थन में कई किसान संगठनों ने आज ‘काला दिवस’ मनाया।
बता दे कि संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक ने आज गेवरा एरिया में काला दिवस मनाया, जिसमें गेवरा क्षेत्र के जाबांज साथियो ने केंद्र सरकार के कृषि कानून व बिजली (संशोधन बिल), चारों लेबर कोड, निजीकरण, कर्मचारियों के लिए मुफ्त वैक्सीन व अन्य मुद्दों पर अपनी मांग रखी।
गेवरा क्षेत्र के चारों एम टी के, माइनिंग, एक्सवेशन, ईएण्डएम, आटो सेक्शन, कार्यालय परिसर आदि क्षेत्रों में कर्मचारियों व कामगारों ने काला फीता लगाकर विरोध जताया। दीपका क्षेत्र में भी ट्रेड यूनियन एटक ने काला फीता बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया
26 मई को काला दिवस मनाने पर किसान संगठनों का कहना है कि 26 नवंबर 2020 को किसान आंदोलन शुरू हुआ। आज ही के दिन इसके 6 महीने पूरे हो रहे हैं, इस कारण उन्होंने काला दिवस के रूप में मना कर विरोध प्रदर्शन किया।