कबीरधाम : रात में बेवजह घूमना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने की कार्यवाही
कबीरधाम । जिले में रात के समय संदिग्ध अवस्था में घुमने वाले असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ पुलिस कार्यवाही कर रही है।
जिला अनलॉक होने के बाद असामाजिक तत्वों के हौसले और अधिक बुलंद हो गए हैं लेकिन पुलिस ने भी कमर कस रखी है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
बता दे कि थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कराया जा रहा है। पुलिस को गश्त के दौरान चार संदिग्ध युवक घूमते हुए दिखे, जिनसे पूछताछ की गई तो वह अपना नाम और पता गलत बता रहे थे।
लड़को के नाम –
1. देवेन्द्र जायसवाल पिता स्व.संतोष जायसवाल उम्र 21 साल निवासी रामनगर कवर्धा।
2. विख्यात झारिया पिता बृजकिशोर उम्र 20 साल निवासी स / लोहारा
3. शुभम निषाद पिता थानेश्वर निषाद उम्र 23 साल निवासी स / लोहारा
4. किशन जायसवाल पिता नूतन जायसवाल उम्र 19 साल निवासी रानीगांव थाना लोरमी जिला मुंगेली हाल वार्ड नं 1 रामनगर कवर्धा
लड़कों के विरुद्ध धारा 109 के तहत् कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय कवर्धा के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में कौशल साहू , भरतनाथ योगी, हिरेन्द्र साहू, संदीप शुक्ला, राकेश सिन्हा, अनिल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है।