कबीरधाम : रक्षित केंद्र वार्षिक निरक्षण के लिए पहुंचे एसपी शलभ कुमार सिन्हा, दरबार लगाकर सुनी नव आरक्षकों की समस्या, जानें और क्या रहा ख़ास
कबीरधाम । पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा आज रक्षित केंद्र कबीरधाम का वार्षिक निरक्षण करने पहुंचे। वही, उन्होंने दरबार लगाकर नवआरक्षको को आवश्यक निर्देश दिया और उन सभी की समस्याओं को सुना।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने रक्षित केंद्र कबीरधाम का निरक्षण किया, सुबह 10 बजे न्यू पुलिस लाईन पहुंच कर सलामी के लिए तैनात गार्ड से सलामी ली गई। इसके बाद जिले में नवीन भर्ती हुए नव आरक्षक जिन्होंने रक्षित केंद्र में जॉइनिंग ले ली है, सभी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव होने पर दरबार लगाया गया। वही, यहां मास्क लगाकर पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी सम्मिलित हुए।
पुलिस अधीक्षक ने नवआरक्षको का पुलिस विभाग में स्वागत करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दरबार के बाद शस्त्रा गार शाखा में जाकर एक एक हथियारों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसी क्रम में मुहर्रिर शाखा, रीडर शाखा, कैश शाखा, शासकीय वाहन एवं एम. टी. शाखा में बैठकर एक एक फाइलों को बारीकी से देखकर कमियों को सुधारने तथा वाहनों के रखरखाव के लिए सराहना की।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक पी. आर. कुजुर उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल अजीत ओगरे, रक्षित निरीक्षक ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल, स्टेनो युवराजा आसटकर, रीडर उप निरीक्षक बेनीराम गजेंद्र, एवं रक्षित केंद्र में तैनात शाखा प्रभारी अधिकारी कर्मचारी मास्क लगाकर पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग में उपस्थित रहें।