कबीरधाम

कबीरधाम : आमापानी में मिला नरकंकाल, पुलिस ने सुलझा ली हत्या की गुत्थी, महज इस वजह से चले गई जान …

कबीरधाम । आमापानी में मिले नर कंकाल मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या में शामिल सभी 6 आरोपी पुलिस हिरासत में है।

क्या है पूरी घटना ? –

दरअसल, 25 मई को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया था कि आमापानी जंगल की पहाड़ी इलाके में 200 मीटर दूर तक नाले में हड्डी बिखरा पड़ा हुआ है। एक अज्ञात शव का कंकाल, जो 20 से 25 दिन पुराना था और पूरी तरह नष्ट हो चुका था।

घटनास्थल पर पहुंची चिल्फ़ी पुलिस –

ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल चिल्पी पुलिस अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। सर्च करने के दौरान एक साइकिल और कुछ सामान बरामद हुआ। इस आधार पर पूछताछ की गई और मृतक की पहचान लतेलू राम पिता कोदूराम बांधे उम्र 55 वर्ष साकिन खरिया थाना बोड़ला निवासी के रूप में हुई।

पूछताछ में परिजनों ने बताया –

पुलिस के सामने यह चुनौती थी कि यह हत्या है या फिर कोई नक्सल घटना या घने जंगल में कोई अनहोनी मृतक के साथ घटी है। इसलिए पुलिस ने मृतक के परिवार से पूछताछ किया, जिसमें मालूम चला कि मृतक लतेलु बरसो से वनांचल के ग्रामों में जाकर ग्रामीणों से बास का सूपा और अन्य जंगली समान खरीदकर शहर में बेचने का काम करता था।

पुलिस को हो रहा था हत्या का संदेह –

पुलिस को यह मामला हत्या का लग रहा था इसलिए दूसरे दिन एक बार फिर चिल्फी प्रभारी रमाकांत तिवारी और भोरमदेव प्रभारी बृजेश सिन्हा की टीम घटनास्थल पर पहुंची और उस स्थान का बारीकी से निरीक्षण किया। उस स्थान से मिट्टी में दबा गांठ लगा ग्रीन नेट बरामद किया गया, जिसकी पहचान मृतक के परिवार ने नहीं की थी। पुलिस को पूरी आशंका हो चुकी थी कि मृतक की हत्या की गई है।

पुलिस ने गांव में लगाया कैंप –

हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने मृतक के गांव में कैंप लगा लिया और ग्रामीणों से पूछताछ की शुरुआत की। यहां से मुखबिर की सूचना और घटनास्थल से मिले साक्ष्य व गवाहों के कथन के आधार पर अपराध क्रमांक 17/21 धारा 302, 201, 147, 148, 149 भा.द.वी. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

6 संदिग्धों को पुलिस ने लिया गिरफ्त में –

 

1. फागू बैगा पिता रामसिंग बैगा उम्र 45 वर्ष
2. भगत बैग पिता सुक्कू बैगा उम्र 20 वर्ष
3. सोनसिंग उर्फ रिघम पिता गनपत बैगा उम्र 20 वर्ष
4. मंशाराम बैगा पिता जयसिंग बैगा उम्र 22 वर्ष
5. दशरथ बैगा पिता रीका राम बैगा उम्र 25 वर्ष
6. असराध बैगा पिता टीकाराम बैगा उम्र 21 वर्ष

आरोपियों ने कबूला अपना गुनाह –

 

सभी संदिग्ध व्यक्ति आमापानी निवासी हैं, जिनसे पुलिस ने अलग-अलग कड़ाई से पूछताछ की। तब जाकर मालूम चला कि ग्रामीण हीरा बैगा के घर पुत्र होने पर छट्ठी कार्यक्रम के दिन मृतक लतेलु राम से शराब पीने के नाम पर हुए मामूली विवाद में
बेरहमी से एक राय होकर डंडे, हल से पीट-पीटकर बेहोश किया गया। फिर छट्ठी में प्रयुक्त बैठने के लिए ग्रीन नेट में लपेटकर गांठ लगाकर साइकिल में रस्सी से कैरियर में बांधकर जंगल पहाड़ी दुर्गम इलाके में ले जाकर गला घोंट कर नाले में फेंक दिया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे हल को जब्त कर लिया है। अब आरोपी पुलिस की पकड़ में है। महज 72 घंटों में हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की।

इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा का मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिचा मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी अजीत ओगरे के निर्देशन में चिल्फी थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी, भोरमदेव थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक गोविंद चंद्रवंशी, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी कांत शुक्ला चिल्फी थाना के समस्त स्टॉफ शामिल थे।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!