गेवरा/दीपका : बुजुर्ग का रास्ता रोककर लूटपाट और मारपीट, मोबाइल छीनकर भागा आरोपी, 2 गिरफ्तार
गेवरा/दीपका। बुजुर्ग का रास्ता रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही, लूट का सामान खरीदने वाला आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में है।
दरअसल पूरा मामला, दीपका थाना क्षेत्र का है, जब बुजुर्ग रंजित आर्य ऊर्जा नगर निवासी कृष्णा नगर बाईपास से होते हुए अपने दुकान कटघोरा रोड दीपका जा रहा था। इसी दौरान कृष्णा नगर ट्रांसफार्मर के पास आरोपी तुषार ने अचानक डंडे से मारकर उसे नीचे गिरा दिया, जिसके बाद हाथ और मुक्कों से पीटकर रेडमी नोट 5 मोबाइल छीन कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी थाना दीपका में दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के हर पते ठिकाने पर दबिश दी और आरोपी को धर दबोचा। आरोपी ने मोबाइल को 2000 रुपए में मनीष विश्वकर्मा को बेच देना बताया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। लूट के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है। साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्यवाही में हरीशचन्द्र टाण्डेकर, स.उ.नि. सुरेश जोगी, महिपाल सिंह, प्र.आर. 226 चन्द्रपाल खाण्डे की टीम का योगदान रहा।