कोरबा

गेवरा/दीपका : भूखा नही रहेगा कोई भी निर्धन परिवार, विभिन्न ग्राम में श्रमिक नेता संजय शर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया सूखा राशन

गेवरा/दीपका । एसईसीएल गेवरा परियोजना में कार्यरत वरिष्ठ श्रमिक नेता संजय शर्मा सदैव मजदूर हित एवं अन्य समाज सेवा के लिए जाने पहचाने जाते हैं। जरूरतमंदों को मदद के लिए हमेशा बढ़-चढ़कर हाथ आगे बढ़ाने वाले श्रमिक नेता के द्वारा इस मर्तबा कोरोना कॉल में गरीब असहाय लोगों को सुखा राशन देकर उनको भरण पोषण का सुविधा मुहैया करा रहे है।

कोरबा जिले के पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम जोरहा डबरी, ढोलपुर खम्हरिया, पथर्री, नेवसा, सराईपाली, उतरदा मे समाज सेवी भारतीय मजदूर संघ असंगठित प्रदेश प्रभारी संजय शर्मा अपने कार्यकर्ताओ के साथ जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन समान व आर्थिक मदद पहुंचाई।

इस दौरान ग्रामीण अंचल के निर्धन परिवारों को आश्वासन दिया कि मैं संजय शर्मा किसी को भूखे नहीं रहने दूंगा। जब भी किसी निर्धन परिवार के लोगों को मेरी जरूरत पड़े। चाहे शादी हो या छठी हो या दु:ख का काम मैं आपके सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूँगा और यथासंभव मदद करूंगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरा चरण में हम हमेशा से ही गरीब व निर्धन परिवारों की मदद करते आ रहा है। चाहे बात राशन सामान की हो या मरीजों को हॉस्पिटल लाने ले जाने की हो, हम अपने निजी वाहन से लोगों को हॉस्पिटल तक पहुंचा रहें है।

इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ असंगठित क्षेत्र के जिला अध्यक्ष अनिल पाटले, समाजसेवी अजय राठौर, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता समयलाल पाटले, ललित सूर्यवंशी, पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजाराम रात्रे, अजय कुमार उपसरपंच पति, नरेश महिलागें जिला उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर असंगठित संघ, बसंत राठौर, सरपंच पति सहस राम धनवार, उपसरपंच शिवलाल यादव, कन्हैया पटेल, नंदलाल, विनोद राठौर, चंदू यादव सहित लोगों का विशेष योगदान रहा।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!