कबीरधाम : सटोरियों की गैंग पर धर-पकड़ की कार्यवाही, 4 आरोपी नगदी व सट्टा-पट्टी लिखते गिरफ्तार, बार-बार मंसूबों पर पानी फेर रही पुलिस
कबीरधाम । सट्टेबाजों की बड़ी खेप पकड़ने में को सफलता मिली है। 4 सटोरियों को पुलिस ने धर दबोचा है। वहीं, इनके कब्जे से नगद रुपए और सट्टा पट्टी भी जब्त की गई है।
चौकी बाजार चारभाठा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाजार चारभांठा में स्टोरी गैंग के सदस्य अलग-अलग स्थानों पर अंको के माध्यम से रुपए पैसे का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहें है। पुलिस ने बिल्कुल भी देरी ना करते हुए तत्काल रेड की कार्यवाही की। पुलिस ने रंगे हाथों सट्टा-पट्टी लिखते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के नाम –
01.कपिल पिता धारीराम कौशिक उम्र 39 वर्ष साकीन सिघनपुरी से 660 रुपए।
02. टांकेश्वर उर्फ गोलू पिता नारद कौशिक उम्र 30 वर्ष से 1050 रुपए।
03. दिनेश कौशिक पिता तिहारी उम्र 35 वर्ष ग्राम बाजार चारभांठा से 480 रुपए।
04. गोरेलाल पिता धीराजी गोंड उम्र 30 वर्ष साकिन निवासपुर से 500 रुपए।
वही, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 00/2021 धारा 4 क जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपियों के पास से नगदी 2,690 रुपए एवं सट्टा-पट्टी 20,000 रुपए की जब्त की गई है।
विदित हो कि जिला पुलिस लगातार सटोरियों पर कार्यवाही कर रहे हैं। पकड़े जाने के डर से स्टोरी गैंग के सदस्य अलग-अलग स्थानों में बैठकर सट्टा पट्टी लिखते हैं। लेकिन फिर भी पुलिस लगातार उनके मंसूबों पर पानी फेर दे रही है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरतन कश्यप, सहायक उप निरीक्षक भुवन साहू, प्रधान आरक्षक 296 ओम प्रकाश धुर्वे, आरक्षक शशांक तिवारी, बद्री बांधेकर बिसेन छेदावी, पुनेश्वर मंडावी, अशोक वर्मा, शेष नारायण सिन्हा, सैनिक राधेश्याम बर्वे का सराहनीय योगदान रहा हैं।