कबीरधाम : सुकली गोविंद शक्ति केंद्र पहुंच प्रभारी सेवाराम कुर्रे व यशवन्त चन्द्राकर ने दी गरीबों को राशन से सहायता, भाजपा का ‘सेवा ही सगंठन’ कार्यक्रम जोरों पर …
कबीरधाम । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व से परिपूर्ण ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ को समर्पित सरकार के गौरवशाली 7 वर्ष पूरे हुए है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कबीरधाम ने केंद्र सरकार की इस गौरवशाली 7 वर्ष पूरे होने पर आज प्रदेश के सभी शक्तिकेन्द्र में सेवा महाअभियान चला रही है।
इसी तारतम्य में भाजपा मण्डल कुण्डा के सुकली गोविंद शक्ति केंद्र में प्रभारी सेवाराम कुर्रे भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री एवं साथ में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशवंत चंद्राकर उप स्वास्थ्य केंद्र सुकली गोविंद में पहुंचकर मितानिन एवं सहायिका और गरीब तपके की महिलाओं को निर्धन परिवार को पहुंचकर साड़ी, सूखा राशन, खाद्य एवं मास्क साबुन सामग्री दी, इस दौरान सुकली गोविंद के सरपंच ज्ञानचन्द डहरिया, सेवाराम कुर्रे, यशवन्त चन्द्राकर, रोजगार सहायक एवं पंच सभी उपस्थित रहें एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।