कबीरधाम : ASP व पुलिस टीम ने नाबालिक को अनहोनी से बचाया, बाईपास में मिली अकेली, असामाजिक तत्वों को मिला सबक
कबीरधाम : समय रहते ASP व पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को अनहोनी से बचाया, बाईपास में घूम रही थी अकेली, जानियें पूरा मामला
कबीरधाम। पुलिस बेवजह घूमने वालों और असामाजिक तत्वों को लगातार पेट्रोलिंग कर सबक सिखा रही हैं। जिला पुलिस का मकसद अपराधों पर अंकुश लगाना और लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाना है। जिला भले ही अनलॉक कर दिया गया है लेकिन नाइट कर्फ्यू अब भी जारी है।
बता दे कि बीती रात एडिशनल एसपी ऋचा शर्मा अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में रात्रि गस्त के लिए निकली थी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न चेकिंग पॉइंट पर जाकर पुलिस जवानों को आने-जाने वाले लोगों का बारीकी से निरीक्षण करने का निर्देश दिया। वही, गोलमोल जवाब देने वालों और बेवजह घुमाने वालों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वही, एडिशनल एसपी ऋचा शर्मा ने स्वयं संदिग्ध वाहनों और शहर में रात्रि के समय बेवजह घूम रहें लोगों को सबक सिखाया। बेवजह घूमने वालों के घर पर फोन कर इसकी जानकारी दी गई और दोबारा ऐसी हरकत करने पर कार्यवाही की हिदायत दी गई।
नाबालिक लड़की को सकुशल घर तक पहुंचाया –
बीती रात सबसे ख़ास बात यह रही कि एडिशनल एसपी ऋचा शर्मा ने एक नाबालिग लड़की को उसके परिजनों से मिलवाया। दरअसल, रात्रि गश्त के दौरान ASP और उनकी टीम ने देखा कि रायपुर बाईपास रोड से बिलासपुर रोड की ओर एक नाबालिग बालिका पैदल जा रही है, जब लड़की से पूछताछ किया गया तो मालूम चला कि वह परिजनों से रुष्ट होकर घर छोड़ कर जा रही है। ASP ने सहानुभूति दिखाते हुए लड़की को समझाइश दी और अपने साथ गाड़ी में बिठाकर घर तक छोड़ा। लड़की के परिजनों को समझाइश दी गई। उन लोगों ने बताया कि बेटी नाराज होकर चली गई थी, जिसकी वजह से सभी परेशान हो गए थे। ASP व टीम का लड़की के परिजनों ने धन्यवाद किया। ग़नीमत यह रही कि समय रहते नाबालिक लड़की पुलिस को मिल गई, वरना उसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी।