कबीरधाम : चोरी के मोबाइल के साथ घूम रहा था युवक, सिटी कोतवाली पुलिस ने रोका तो खुली पोल, आरोपी गिरफ्तार
कबीरधाम। सिटी कोतवाली कबीरधाम पुलिस लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने प्रभावी कार्यवाही कर रही है। मोबाइल चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल, पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध युवक को रोका। युवक के पास से पुलिस को 2 नग मोबाइल मिला। पूछताछ में युवक ने अपना नाम देवसिंह उर्फ चवन्नी गोरिया पिता जीवन गारिया (23) निवासी स. लोहारा बताया। वही, 2 नंग मोबाईल फोन रेडमी और विवो कंपन्नी को चोरी करना बताया।
थाना कोतवाली ने आरोपी के ख़िलाफ़ अपराध क्र. -04/2021 धारा 41 (1+4) जाफो/379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी के कब्जे से 2 नग मोबाइल फोन 20 हजार रुपये कीमत का पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम से प्र.आर राजकुमार चंद्रवंशी, आर.संदीप शुक्ला, आर हिरेन्द्र साहू, स.आर. प्रदीप निर्मलकर चालक आर भुषण साहू का सराहनीय योगदान रहा।