कबीरधाम : अधेड़ गिरफ्तार, घर के बाहर लिख रहा था सट्टा पट्टी, कुंडा पुलिस ने रेड की कार्यवाही कर पकड़ा …
कबीरधाम । सट्टा-पट्टी लिख कर अवैध धन कमा रहा आरोपी कुंडा पुलिस के हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से नगदी रकम, सट्टा पट्टी व पेन जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोड़ापुरी में अधेड़ उम्र का आरोपी रामकुमार चंद्राकर अपने ही घर के पास अंको पर रुपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है। तत्काल पुलिस ने रेड की कार्यवाही की। वही, मौके पर गवाह के सामने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से 2190/- रुपये, 01 नग सट्टा पट्टी, 01नग डॉट पेन को जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में थाना कुंण्डा प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में थाना कुंण्डा पुलिस टीम से प्र.आर.-बलदाऊ चंद्रवंशी ,आर.-विक्की चंद्रवंशी अरुण बघेल, का सराहनीय योगदान रहा।