रायपुर बड़ी खबर : अंबेडकर अस्पताल में डॉक्टर की मौत, कोरोना से जीती जंग ब्लैक फंगस ने हराया, ऑपरेशन के बाद भी नहीं बची जान
रायपुर । राजधानी रायपुर में ब्लैक फंगस की वजह से डॉक्टर की मौत हो गई है। कोरोना से जंग जीतने के बाद ब्लैक फंगस की वजह से डॉ. ने इलाज के दौरान अंबेडकर अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बता दें कि कोरोना वायरस के बाद अब प्रदेश में ब्लैक फंगस का कहर गहराता दिख रहा है। शहर के पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बीपी सोनकर की आज मेकाहारा में उपचार के दौरान ब्लैक फंगस से मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर बीपी सोनकर कुछ दिन पहले ही कोरोना से स्वस्थ्य हुए थे, जिसके बाद ब्लैक फंगस के चपेट में आ गए थे। बताया जा रहा है कि ब्लैक फंगस का असर उनके ब्रेन तक पहुंच गया था, जिसके बाद उनकी ऑपरेशन के बाद भी जान नहीं बच पाई।
119 मामलों की अब तक पुष्टि –
अब तक प्रदेश में ब्लैक फंगस 119 मामले सामने आए है। वहीं मेकाहारा अस्पताल में ब्लैक फंगस से मौत का यह पहला मामला सामने आया है। प्रदेश में भी ब्लैक फंगस से लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इसी तरह राजधानी रायपुर में ब्लैक फंगस से अब तक के 4 मौते हो चुकी है। वर्तमान में मेकाहारा में 26 लोगों इलाज चल रहा है।