कवर्धा : रविवार से शहर में फिर वैक्सीनेशन की शुरुआत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी का आदेश, पढ़ें केंद्र से संबंधित डिटेल्स यहां …
कवर्धा। एक बार फिर वैक्सीनेशन का कार्य कल यानी रविवार से शहर में चालू हो जाएगा। कोरोना वैक्सीनेशन की खेप शहर पहुंच चुकी है।
बता दे कि वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण लोग टीके से वंचित हो गए थे, लेकिन एक बार फिर वैक्सीनेशन का काम जोरों पर चालू हो रहा है। लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए स्वयं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने आदेश जारी किया है।
इस आदेश में कहा गया है कि 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय श्रेणी, बी.पी.एल. श्रेणी एवं ए.पी.एल. श्रेणी के लिए वैक्सीनेशन सेंटर 6 जून से प्रारंभ किया जा रहा है। यहां वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। वही, प्रथमा आओ औऱ प्रथम पाओ के तर्ज पर लोगों की बारी आएगी।
पहले की तरह ही अंत्योदय एवं बीपीएल श्रेणी के हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं एपीएल श्रेणी के हितग्राहियों के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं ड्रायविंग लायसेंस में से एक लाना अनिवार्य होगा।
नोट –
ऐसे परिवार या सदस्य जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आईसोलेशन में है एवं कोरोना के प्राथमिक लक्षण दिख रहें हो वे कृपा करके टीकाकरण के लिए उपस्थित न होवें।
टीकाकरण केंद्र –
1. स्वामी करपात्री जी शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा-वार्ड क्रमांक 01 से 13 के सम्मानीय नागरिकगणों के लिए।
2. शा.आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा – वार्ड क्रमांक 14 से 27 के सम्मानीय नागरिकगणों के लिए।
ध्यान रहें संबंधित वार्ड के हितग्राही अपने निर्धारित स्थल पर सुबह 10.30 बजे से शाम 05.00 बजे तक पहुंच कर अपना टीका लगवा सकते है।