कोरबा : SECL कर्मी सृष्टिधर तिवारी ब्राह्मण समाज में मिला अहम दायित्व, राष्ट्रीय महासचिव का मिला पदभार
कोरबा । छत्तीसगढ़ निवासी व एसईसीएल कर्मी सृष्टिधर तिवारी को समाज में अहम दायित्व सौंपते हुए अखिल भारतीय आचार्य ब्राम्हण कल्याण परिषद का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है।
बता दें कि सामाजिक उतरदायित्व का खुले दिल से सहभागिता करने वाले तिवारी सेंट्रल ट्रेड यूनियन कोयला मजदूर सभा HMS के वेलफेयर मेंबर भी हैं।
इस अवसर पर परिषद के नये मनोनीत महासचिव सृष्टिधर तिवारी ने कहा कि आने वाले समय समाज के मुख्य सचेतको के साथ राय मशवरा कर नई कार्यकारिणी का शीघ्र गठन किया जाएगा ।जिसमे समाज के सक्रिय ऊर्जावान सदस्यों को नई टीम में शामिल किया जाएगा, जिससे संगठनात्मक क्षमता और मजबूत होगा, जिससे समाज को विकास के मुख्यधारा से जोड़ने भरसक प्रयास किया जाएगा । श्री तिवारी ने आगे कहा कि सभी प्रदेशों की अलग-अलग टीम का खाका तैयार किया जा रहा है।
कुछ दिन पूर्व अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण कल्याण परिषद के मुख्य पटल समेत सभी पटल पर यह सूचना प्रेषित की गई थी कि संगठन के कुछ महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए आगे आकर समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखने वाले सभी बंधुओं से अपने नाम देने का आग्रह खुले मंच से किया गया था, जिस पर विभिन्न प्रदेशों से कई बंधुओं ने अपने अपने नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संगठन के अन्य लोगों को प्रेषित किये गये थे।
वही, बीते 2 दिन से कोर कमेटी में इन सभी नामों पर गंभीर मंथन चला। आज संगठन के विभिन्न पदों पर समर्पित सर्व सहमति से विभिन्न पदों पर नियुक्ति की गई।
1. राष्ट्रीय महासचिव – सृष्टिधर तिवारी निवासी छत्तीसगढ़
2. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – के. डी. पांडेय (रिटायर्ड मेजर) लखनऊ
3. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पांडेय (उप सम्पादक) दैनिक भास्कर – नागपुर
4. राष्ट्रीय संगठन सचिव बृजेश चतुर्वेदी – प्रयागराज, मूल अम्बेडकर नगर
5. प्रशासनिक सचिव चन्दन पांडेय (एडवोकेट) अकबरपुर, मूल अम्बेडकर नगर
6. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा तिवारी, करधना प्रयागराज
अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर लोकनाथ पांडेय ने चयनित सभी पदाधिकारियों बधाई दी। वही, उन्होंने कहा कि सभी से यह आशा है कि आप सभी संगठन और समाज हित में रचनात्मक कार्य करते हुए पूरे समाज को एक सूत्र में बांधने एवं संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाने में अपना निरन्तर प्रयास करेंगे।