बड़ी खबर : स्कूल एजुकेशन रैंकिंग में पिछड़ा छत्तीसगढ़, शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स
रायपुर । पंजाब, चंडीगढ़, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल ने परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (PGI) 2019-20 में हाईएस्ट ग्रेड यानी ग्रेड ए प्लस प्लस (A++) पर कब्जा जमाया है। यह जानकारी केंद्र द्वारा रविवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए ग्रेडिंग इंडेक्स जारी करने को मंजूरी देने के बाद आई है, जो स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव को मोटिवेट करता है।
वहीं, बात करें छत्तीसगढ़ की तो परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में प्रदेश 7वीं कैटगरी में है। छत्तीसगढ़ साल 2018-19 के मुकाबले कमजोर रहा है। 7वीं कैटगरी में छत्तीसगढ़ के साथ नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश है। वहीं, परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में पहली कैटेगरी में कोई राज्य नहीं आया है। बात करें पंजाब की तो सार्वधिक अंक शासन और प्रबंधन में अर्जित किए हैं।
कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पिछले वर्षों की तुलना में पीजीआई 2019-20 में अपने ग्रेड में सुधार किया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, पुडुचेरी, पंजाब और तमिलनाडु ने कुल पीजीआई स्कोर में 10 प्रतिशत यानी 100 या अधिक अंकों का सुधार किया है।