सूरजपुर। रेड नदी में नहाने गए चार बच्चे गहरी पानी में डूब गए हैं। पानी के तेज बहाव ने बच्चों को अपने आगोश में समा लिया। 2 बच्चों की जान तो ग्रामीणों ने बचा ली लेकिन 2 लापता बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर के रेड नदी में गांव के बच्चे नहाने गए थे। चारों बच्चे नहाते-नहाते गहरे पानी की ओर चले गए। अचानक आई तेज बहाव की वजह से बच्चें मदद के लिए चिल्लाने लगे। जैसे-तैसे ग्रामीणों ने दो बच्चों को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन 2 बच्चे लापता हो गए हैं। रेस्क्यू टीम बच्चों की तलाश कर रही है। मौके पर एसपी राजेश कुकरेजा पहुंचे हुए हैं। साथ ही एसडीएम और एडिशनल एसपी भी मौके पर मौजूद हैं।
विदित हो कि रेड नदी में यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवाई है। इस तरह के तमाम हादसों को देखते हुए जिला प्रशासन को कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए, ताकि इस तरह की घटना यहां पर ना हो।