छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, चकनाचूर हुई स्विफ्ट कार, सड़क खून से लाल
महासमुंद । जिले के सिरपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां एक ट्रक ने स्विफ्ट कार को रौंद दिया। इस हादसे के चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार पूरी तरह चकनाचुर हो गई। बहरहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी मृतक महासमुंद जिले के सिरपुर इलाके के खमतराई गांव के रहने वाले थे। एक व्यक्ति को जहरीले जंतु काटने के बाद इलाज के लिए 5 लोग स्विट कार में सवार होकर जिला अस्पताल आ रहे थे। इस दौरान खमतराई गांव के पास उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि महासमुंद जिले में एक ही दिन में ये दूसरी घटना है। इससे पहले महासमुंद के इमलीभांठा में एक ही परिवार के 6 लोगों ने ट्रेन के सामने कुदकर जान दे दी। ये दो बड़ी घटना से इलाके में सनसनी का महौल हो गया है।