कबीरधाम : फर्जी ऋण पुस्तिका बनवाकर शातिर ने निकाला लाखों रुपया, 5 साल बाद पुलिस गिरफ्त में किसानों से ठगी का आरोपी
कबीरधाम। फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर किसानों से लाखों का फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
आपको बता दें कि इस शातिर आरोपी का नाम बलदेव चंद्रवंशी उम्र (25) झलमला थाना पिपरिया निवासी है। आरोपी ने वर्ष 2015 में गांव के किसान बालेश वैष्णव, अथनू चंद्रवंशी, मुकेश यादव, पंचराम चंद्रवंशी और सुखचैन सिंह के कृषि भूमि की कुल 14.46 एकड़ जमीन का फर्जी तरीके से ऋण पुस्तिका बनवाया। इसके बाद HDFC बैंक कवर्धा से 16,41,390/- रुपए का ऋण लिया था।
आरोपी के ख़िलाफ़ कोतवाली थाने में अपराध क्र. 237/2020 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज है। आज शातिर आरोपी से पूछताछ के लिए टीम रवाना की गई। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी बलदेव चंद्रवंशी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम से सहायक उपनिरीक्षक संजय मेरावी, प्रधान आरक्षक 280 धन्ना सिंह, 283 मुकेश कुमार साहू, आरक्षक 361 खेलनराम पाटले , महिला आरक्षक गायत्री पट्टावी, नगर सैनिक अनिल पाण्डेय , चालक आर. लेखराज सिन्द्राम का सराहनीय योगदान रहा।