कबीरधाम

कबीरधाम : जिले को मुख्यमंत्री देंगे 224.74 करोड़ रूपए विकास कार्यों की सौगात, पी.जी. कॉलेज के आडिटोरियम में लोकार्पण एवं भूमिपूजन …

कबीरधाम । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 जून गुरूवार को दोपहर 12 बजे अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से कबीरधाम जिले के विकास के लिए 224 करोड़ 74 लाख रूपए की लागत के 754 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इस लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्य में 98 करोड़ 73 लाख रूपए के 415 कार्यों का लोकार्पण और 126 करोड़ एक लाख रूपए के 339 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। अधोसंरचना विकास एवं सामाजिक विकास के इन कार्यों से कबीरधाम जिले के नागरिक सुविधाओं का विकास होगा। कवर्धा के पी.जी. कॉलेज के आडिटोरियम में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यो का कार्यक्रम आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री बघेल के साथ कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री अनिला भेंड़िया, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस सिंहदेव, गृह एवं लोकनिर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि विभाग के मंत्री रवीन्द्र चौबे, वन, परिवहन आवास एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम विभाग के मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य एवं यान्त्रिकी विभाग के मंत्री गुरु रुद्रकुमार शामिल होंगे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम कवर्धा में सांसद माननीय संतोष पांडेय, पंडरिया विधायक ममता चंन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधिगण, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी निर्वाचित सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के. ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा भी लिया।

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कबीरधाम में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 10 जून को 224.74 करोड़ रूपए की सौगात मिल रही है। कबीरधाम जिले के विकास के लिए 224 करोड़ 74 लाख रूपए की लागत के 754 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इस लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्य में 98 करोड़ 73 लाख रूपए के 415 कार्यों का लोकार्पण और 126 करोड़ एक लाख रूपए के 339 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। इन कार्यो में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व्यवस्था, सड़क, और बिजली आपूर्ति जैसे बुनियादी काम शामिल हैं। अधोसंरचना विकास एवं सामाजिक विकास के लिए इन कार्यो से निश्चित ही कबीरधाम जिले में नागरिक सुविधाओं के एक नए दौर की शुरूआत होगी।

कलेक्टर शर्मा ने बताया कि लोक कल्याण और जन सुविधा के लिए 27 करोड़ 41 लाख रूपए के 20 नए कार्या को शामिल किया गया है, जिसमें 17 सड़क, 03 भवन का भूमिपूजन किया जाएगा। सड़क निर्माण कार्या में गांव से शहर और शहर को कस्बा से जोड़ने के लिए 17 सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। सड़क निर्माण कार्यो में बहरमुड़ा से पनेका, लालपुर से जामगांव, धनवाई से चेदरा, मेन रोड़ से छुहीनाला तथा अन्य पहुंच मार्गो के निर्माण के लिए 21 करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन किया जाएगा। भवनों के साथ-साथ वनांचल में शासकीय महाविद्यालय झलमला, अग्निशमन केन्द्र कवर्धा के 6 करोड़ के कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि जिले में माध्यमिक और उच्च शिक्षा व्यवस्था का विस्तार देते हुए सहसपुर लोहारा में आईटीआई भवन, कन्या महाविद्यालय कवर्धा मे 100 सीटर कन्या छात्रावास, दुल्लापुर, कुण्डा, कवर्धा, झलमला में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण किया जा रहा है। इसी तरह ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों के ग्राम लरबक्की, पनेका, खडौदा कला, कोलेगांव, बरबसपुर, सोनझरी में हाईस्कूल भवन का निर्माण किया गया है। जिसका लोकार्पण 10 जून को किया जाएगा।

कबीरधाम जिले में डीएमएफ के माध्यम से शिक्षक विहीन और एकल शिक्षक स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए जिले में निवासरत विशष पिछड़ी बैगा जनजाति के 100 से अधिक शिक्षित युवक-युवतियों को शाला संगवारी के रूप में सेवाएं ली जा रही है। प्रदेश का यह पहला जिला जहां एक मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में शाला संगवारी की सेवाएं लेकर स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों और वनांचल में निवासरत नगारिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में 80 द्वितीय एएनएम की भर्ती की गई है। इसमें स्थानीय युवतियों को प्राथमिकता दी गई है। शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम से कोरोना काल में भी पढ़ाई जारी रही। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना से कवर्धा में जिले का पहला स्कूल प्रारंभ किया गया है। इसके बाद जिले के बोड़ला, पंडरिया और सहसपुर लोहारा विकासखंड मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल खुलने से यहां पर जिले मे सबसे अच्छे प्रायवेट स्कूल के जैसी अधोसंरचना एवं पढ़ाई सुनिश्चित होगी।

कबीरधाम जिले के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी के 3 नग विद्युत उपकेन्द्र ग्राम गोपालभावना, मोहगांव, बाजार चारभाठा में स्थापित 3.15 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर से 5.00 एमव्हीएम क्षमता वृद्धि 95.09 लाख के कार्यां का लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्य से गोपाल भावना विद्युत उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले 19 ग्रामों के 486 नग सिंचाई पम्प उपभोक्ताओं के साथ ही 1357 नग घरेलू उपभोक्ता का सीधा लाभ मिलेगा। मोहगावं विद्युत केन्द्र के अंतर्गत आने वाले 17 ग्रामां के 603 नग सिंचाई पम्प उपभोक्ताओं के साथ ही 115 नग घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। बाजार चारभाठा विद्युत उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले 14 ग्रामों के 624 नग सिंचाई पम्प उपभोक्ताओं के साथ ही 1018 नग घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। विद्युत वितरण कंपनी के 975.09 लाख के कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें गेंदपूर में अतिरिक्त 40 एमएव्ही पावर ट्रांसफार्मर स्थापना 470 लाख रूपए, 33/11 केव्ही विद्युत उप केन्द्र गोपाल भावना में स्थापित पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्वि के लिए (3.15 से 5.00 एमव्हीए) 27.68 लाख रूपए, 33/11 केव्ही विद्युत उप केन्द्र मोहगांव में स्थापित पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्वि के लिए (3.15 से 5.00 एमव्हीए) 29.49 लाख रूपए, 33/11 केव्ही विद्युत उप केन्द्र बाजार चारभांठा में स्थापित पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्वि के लिए (3.15 से 5.00 एमव्हीए) 37.92 लाख रूपए का लोकार्पण कार्य शामिल है।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत कबीरधाम जिले में घर-घर में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल व्यवस्था, 959 बसाहट गांवों में पाईप लाईन और उच्च स्तरीय पानी टंकी के माध्यम से 818 करोड़ रूपए का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 1 लाख घरेलू कनेक्शन दिया जाएगा। 82 ग्रामों में नल जल योजना लगभग 36.41 करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन किया जाएगा। जिसमें बोड़ला, पंडरिया विकासखंड के वनांचल के 23 ग्रामों के निवसियों को सोलर पंप के माध्यम से पेयजल मिलेगा। नल जल योजना के तहत 12 ग्रामों में 4.81 करोड़ योजना का लोकार्पण हो रहा है। जिसमें ग्रामीण और वनांचल के ग्राम कोठार, पालीगुढ़ा, छिरहा, सिल्हाटी, राम्हेपुर, दैहानडीह, जेवड़नकला, छपरी, दनियाखुर्द, सुरजपुर कला, महली और डोंगरिया खुर्द के गांव में हुए निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!