कबीरधाम : मनमौजी युवक निकला था अवैध शराब बेचने, पुलिस से हुआ आमना-सामना, जेल में आरोपी, मदिरा व मोटरसाइकिल जब्त
कबीरधाम। अवैध शराब बिक्री करने जा रहे आरोपी को पंडरिया पुलिस ने घेर कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से मदिरा और मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंडरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी दिनेश साहू ग्राम कांपादाह अवैध शराब बिक्री करने के लिए जा रहा है। पुलिस की टीम ने उसके जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी की। वहीं, आरोपी जब अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था तो उसे घेराबंदी पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिनेश साहू के पास से पुलिस ने 28 पौवा, 02 अद्धी देशी प्लेन मदिरा औऱ एक मोटर सायकल होंडा साईन जब्त किया हैं। बता दे कि जब्त की गई शराब की कीमत 2400/-रुपये और मोटरसाइकिल की कीमत 30000/- रुपये है।
आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरिया में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। वही, इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पंडरिया पुलिस टीम से प्रधान आरक्षक 924 इंद्रकुमार साहू, आर. 667, 511, 328, 442, का सराहनीय योगदान रहा है।