कबीरधाम : पी.जी. कालेज में सेंधमारी, कोतवाली पुलिस ने चोर को पकड़ने में सफलता की हासिल, जेल में आरोपी …
कबीरधाम। पी.जी. कालेज परिसर सभागृह में सेंधमारी करने वाले चोर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सोनू देवार (19) ने पी.जी. कालेज परिसर सभागृह में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी केबल वायर हेवल्स कंपनी का एवं सीलिंग फैन चुरा कर ले गया। इस चोरी की शिकायत बिरेन्द्र कुमार शर्मा ने कोतवाली पुलिस में की थी।
पुलिस ने तत्काल आरोपी की खोजबीन कर उसे ढूंढ निकाला। पूछताछ के दौरान आरोपी सोनू देवार ने अपना गुनाह कबूल किया। वही, सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 373/21 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान जब्त कर लिया है और आरोपी माननीय न्यायालय के सामने पेश करके ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली टीम से प्रधान आरक्षक 309 महेश वर्मा, आर. 509 संदीप शुक्ला, आर. 381 संमोर अली, आर 456 हिरेन्द्र साहू आर आर. 363 रविन्द्र नेताम, आर. 371 राजकुमार साहू, सै. 138 मनोज बंसोड का सराहनीय योगदान रहा है।