कबीरधाम
कबीरधाम : एक महीने के भीतर जिला पुलिस ने 75 मोबाइल को ढूंढा, कीमत 8 लाख, दो पॉकेटमार गिरफ्तार …
कबीरधाम। गुम हुए करीब 75 मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये है।
इसके बाद सभी आवेदकों को पुलिस ने उनका मोबाइल वापस लौटाया। वही, पाकिटमारी के मामले में दो लोगों पर कार्यवाही भी की गई है।
आपको बता दें कि जिला पुलिस ने 1 महीने के भीतर ही करीब 75 गुम मोबाइल को ढूंढ निकाला है। इसके बाद सभी आवेदकों को उनका मोबाइल वापस किया गया।
इन मोबाइलों की कीमत 8 लाख बताई गई है। अपने गुम हुए मोबाइल को वापस पाकर सभी आवेदकों में खुशी नजर आई। वही, सभी ने कबीरधाम पुलिस का आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही सब्जी मार्केट में पॉकेट मारी के माध्यम से चोरी हुए मोबाइल के संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम ने दो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही भी की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।