बड़ी खबर : कैसे अपना काम करेंगे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सियाराम साहू ?, गेट के बाहर लगा ताला, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन …
रायपुर । कांग्रेस सरकार ने पहले मनमानी कर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू को समय से पूर्व पद मुक्त कर दिया और अब हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद उनके कक्ष के बाहर ताला लगा है।
दरअसल, डॉ. सियाराम साहू की नियुक्ति भाजपा सरकार के शासनकाल में की गई थी लेकिन जब कांग्रेस सरकार आई तो उन्हें समय से पहले पद मुक्त कर दिया। इसका विरोध करने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिसके बाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि वह अपने पद में बने रहेंगे।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉ. सियाराम साहू ने अपर सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग एवं सचिव छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को माननीय उच्च न्यायालय की आदेश कॉपी सौंप कर अध्यक्ष पद पर पुन: कार्य प्रारंभ किया।
लेकिन कांग्रेस सरकार द्वारा नियुक्त किए गए थानेश्वर साहू ने अध्यक्ष के कक्ष एवं सचिव के कक्ष पर अवैध रूप से ताला लगा रखा है। इसकी वजह से डॉ. सियाराम साहू को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यही कारण है कि डॉ. सियाराम साहू ने आज राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को शिकायत पत्र सौंपा है और मामले में जल्द निवारण की मांग की है, ताकि वह समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।