छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : घर पर चेक होगी 12वीं सीजी बोर्ड की आंसरशीट, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने की ऐसी व्यवस्था, जानें डिटेल्स
रायपुर। छत्तीसगढ़ 12वीं सीजी बोर्ड की आंसरशीट में मूल्यांकन के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब शिक्षकों को केंद्र में नहीं बल्कि घर में ही मूल्यांकन करने का निर्देश दिए है।
आपको बता दे की बोर्ड के आंशरसीट के मूल्यांकन के लिए इस बार शिक्षकों को केंद्र में नहीं आना पड़ेगा वे घर बैठे ही मूल्यांकन करेंगे कोरोना संक्रमण की वजह से माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह व्यवस्था बनाई है। इसके तहत मूल्यांकनकर्ताओं के घर तक कॉपी पहुंचाई जाएंगी। बुधवार 16 जून से कॉपियां पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
वही, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसकी तैयारी कर ली है। अफसरों का कहना है कि मूल्यांकनकर्ताओं की लिस्ट तैयार की गई है। इसके अनुसार आंसर शीट उनके पास भेजी जा रही है। सप्ताह भर में सभी मूल्यांकन करता तक कॉपी पहुंचा दी जाएंगी।