कबीरधाम : वादाखिलाफी के कांग्रेस ने पूरे किए ढाई साल, भाजपा बोली जवाब तो देना होगा भूपेश सरकार…
कबीरधाम । छत्तीसगढ़ में चुनाव के समय कांग्रेस ने नारा दिया था वक्त है बदलाव का, इसी के साथ कई लोक लुभावने वादे किए, जनता उनके वादों के झांसे में आ गई लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस और उनकी भूपेश सरकार द्वारा सारे वादे भूला दिए गए। आने वाले 17 जून को इस भूपेश सरकार का ढाई साल पूरे होंगे। अब जनता जहां कह रही है की वक्त है पछताव का, वहीं सवाल भी पूछ रही है कि #जवाब_दो_भूपेश उन वादों का क्या हुआ जो किए गए थे।
आज भाजपा ने कवर्धा शहर मंडल के करपात्री शक्ति केंद्र में जनता के बीच जाकर भूपेश सरकार के विफलताओं को बताया और आम जनता द्वारा भूपेश सरकार से उनके वादों का जवाब मांगा।
जनता द्वारा कहा गया –
अगर भूपेश सरकार आप अपने वादों को पूरा नही करोगे तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और अगले बार से भाजपा सरकार को लाएंगे, भाजपा सरकार जो वादे करती है उसे पूरा करती है आदि बाते जनता द्वारा कहा गया
भाजपा ने कहा कि भूपेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले हाथ मे गंगा जल लेके कसम खाया था पूर्ण शराब बंदी करने का, लेकिन उल्टे आज शराब की होम डिलवरी कर घर घर पहुंचाया जा रहा है। वादा था कि स्व. सहायता समूहों का कर्ज़ माफ होगा, लेकिन नहीं हुआ, वादा किया थे महिलाओं के खिलाफ अपराध नही होंगे, जबकि पिछले दो सालों में 5347 ब्लात्कार और 4038 अपरहण के मामले सामने आये।
वादा किया थे हर युवा को रोजगार देने का 2500 बेरोजगारी भत्ता देने का 1 लाख सरकारी नोकरी देने का लेकिन किसी को बेरोजगारी भत्ता नही दिया, ना ही बेरोजगारी दूर हुई। किसानों को बकाया दो वर्ष का बोनस देने का वादा किया उसे भी भूपेश सरकार पूरा नही कर पाओ। सम्पूर्ण कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन सम्पूर्ण कर्ज माफी नही कर पाया। वादा था हर भूमि हीन परिवार को जमीन देने का, सबके सर पर छत कब्जाधारी को पट्टा, लेकिन किसी को भी जमीन नही मिला ना ही पट्टा किसी को पट्टा मिला। उल्टा लोगो के खेतों के रकबा काट दिया ।
बुजुर्गों को 1500 पेंसन देने का वादा किया उसे भी पूरा नई कर पाई। प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल का वादा किया था, सम्पत्ति कर हाफ करने का वादा किया, क्या किसी की सम्पत्ति कर हाफ हुआ ? ना जाने कितने वादे भूपेश सरकार ने सत्ता के लालच में किए लेकिन अब तक किसी को भी पूरा नहीं किया।
इस अवसर पर जसविंदर बग्गा पार्षद प्रतिनिधि अनिल साहू, किशोर खुराना, सनत साहू, दीपक ठाकुर, नवीन ठाकुर, कुशल ठाकुर, विजय लक्ष्मी तिवारी, सोनू ठाकुर, संजय मिश्रा, आशीष सोनी उपस्थित थे।