रायपुर । योग गुरू और पतंजलि संस्थान के निदेशक बाबा रामदेव के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ आरोप लगाया गया है कि कोरोना संक्रमण काल में उन्होंने भ्रामक दुष्प्रचार किया है और विद्वेष फैलाया है।
यह आरोप डाॅ राकेश गुप्ता ने बाबा रामदेव के खिलाफ लगाए हैं। पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करके हुए बाबा रामदेव पर विरुद्ध धारा 186,188,269,270,504 और 501-1 के तहत अपराध दर्ज किया है।
बताते चलें कि दें कि 21 दिन पहले इंडियन मेडिकल एसोसियशन की रायपुर शाखा और छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल बोर्ड के सदस्यों ने रायपुर के सिविल लाइंस थाने में एक शिकायत कराई थी। इसमें रामकृष्ण यादव उर्फ रामदेव बाबा के खिलाफ महामारी एक्ट और राजद्रोह सहित विभिन्न अपराधों के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गयी थी।