पाली : कोसकट्टी तालाब को लीज मुक्त करने परसापारा के ग्रामीणों ने की मांग, समस्या ऐसी की बीमार पड़ रहा इंसान
पाली। ग्राम भण्डारखोल मोहल्ला परसापारा के लोग तालाब के गंदे पानी से परेशान हैं। उन्होंने जनपद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कोसकट्टी तालाब को केवल निस्तारी काम के लिए उपयोग में लाए जाने की मांग की है।
दरअसल, परसापारा का कोसकट्टी तालाब लगभग 450 लोगों के नहाने-धोने व जानवरों के पानी पीने के लिये एक मात्र स्थान है। यह तालाब ग्राम पंचायत द्वारा 10 वर्षीय के लीज पर मछली पालन के लिए किसी वक्ति समूह या महिला स्व-सहायता समूह को दिया जाता है। उनके द्वारा अत्याधिक मात्रा में मछली डाला जाता है, जिसके कारण तालाब का पानी नहाने पीने योग्य नहीं रह जाता है।
बता दे कि इस कारण ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति को खुजली, फोड़ा, सर्दी, खांसी, बुखार जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं को देखते हुए सभी गांव वालों ने मिल कर निर्णय लिया है कि तालाब को केवल ग्रामीणों के निस्तारी और जानवरों के पीने के पानी के लिए इस्तेमाल किया जाए। गांव वालों ने जनपद अध्यक्ष से मांग की है कि इस तालाब को लीज मुक्त किया जाए और इस समस्या का हल कर दिया जाए, ताकि ग्रामीण सुरक्षित जीवन यापन कर सकें।