
रायपुर। कन्या आश्रम में अध्ययनरत एक छात्रा की मौत के बाद कांग्रेस ने जांच के लिए एक समिति गठित की है। बस्तर जिले के बकावण्ड विकासखण्ड के कन्या आश्रम में कक्षा 5वीं की छात्रा अंजना कश्यप की आकस्मिक मौत हो गई थी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए विधायक लखेश्वर बघेल के नेतृत्व में 4 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।