कबीरधाम : एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने किया वर्चुअल योग मीट का आयोजन, जन सेवा का संकल्प और विभिन्न आसनों के साथ किया सभी ने प्राणायाम
कबीरधाम । सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला पुलिस के अधिकारी और जवानों ने थाना चौकी परिसर में योगा किया। वही, सभी ने स्वयं योग कर निरोग रह कर आम जनों की सेवा करने का संकल्प लिया।
दरअसल, आज सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। इस अवसर पर कबीरधाम के सभी पुलिस के अधिकारी जवानो को स्वस्थ, निरोग एवं मानसिक तनाव से दूर रखने के लिये समस्त थाना, चौकी, कैंप में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। सभी ने योग कर स्वयं फिट और निरोग रह कर असहाय आम जनों के प्रति बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष होकर मदद करने संकल्प लिया।
स्वयं पुलिस एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने वर्चुअल योग कर सभी थाना और चौकी व पुलिस बेसकैंप प्रभारियों को अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर योग की विभिन्न आसनों को किया गया, जिसमें अर्धमत्स्येन्द्रासन, बद्ध पद्मासन,भद्रासन,भुजंगासन, चक्रासन, धनुरासन, गोमुखासन, हलासन, जानुशीर्षासन, कर्णपीड़ासन, मत्स्यासन, पद्मासन, अनुलोम विलोम, प्राणायाम, धनुरासन, भुजंग, मकर, मन्डूक, अर्ध चन्द्राकार, मरकट योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास शामिल हैं।