कवर्धा : भाजपा शहर मंडल ने एक दिवसीय योग शिविर का किया आयोजन, सिर्फ पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहें मौजूद
कवर्धा। 21 जून को योग दिवस पर जिले में भाजपा ने अपने सभी मंडलों में अनेक योग शिविर का आयोजन किया। इसी कार्यक्रम के तहत भाजपा शहर मंडल ने भी एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया। कोरोना काल को देखते हुए इस बार सार्वजनिक स्थानों पर शिविर का आयोजन नहीं किया जा रहा है। अत:शहर मंडल ने पार्टी के जिला कार्यालय में महिलाओ के लिए एवं स्थानीय यूथ कल्ब भवन में पुरुष वर्ग के लिए योग शिविर का आयोजन किया, जिसमें सिर्फ पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सुबह 6:30 बजे एकत्रीकरण रखा था। सुबह 7 बजे से 7:55 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रदेश के योग शिविर के प्रभारी व प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रामकुमार भट्ट,जिला उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
योग शिविर के अत्तिथि डॉ. अतुल जैन रहें जिनके उपस्थिति में कवर्धा आर्ट ऑफ़ लिविंग के शिक्षक हर्ष शर्मा ने योग शिविर में योग सम्पन्न कराया। वही महिला कार्यकर्ताओं के योग शिविर में डॉ प्रेमलता जांगडे, सुशीला भट्ट जिला पंचायत अध्यक्ष के आतिथ्य में आर्ट आफ लिविंग के संस्कार केंद्र शिक्षिका शोभा वानखड़े ने योग प्रशिक्षण सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर डॉ. अतुल जैन ने अपने उद्बोधन में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से 21 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 देशों के समर्थन से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की थी। कोविड काल में योग का महत्व काफी बढ़ गया है। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलती है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए योग काफी उपयोगी है। शरीर के अतिरक्त मन पर भी योग का गहरा प्रभाव है यह हमे तनाव, अवसाद जैसे परिस्थितियों से बाहर निकालने में मदद करता है। यह दिन हमारे लिए गर्व का दिन है, जब हमारे देश के 5 हजार वर्ष पुरानी संस्कृति और परम्परा के अभिन्न अंग योग को पुरे विश्व ने स्वीकार्य किया। हम सब स्थायी रूप से योग, प्राणायाम ध्यान के इस गहन प्रक्रिया को अपने जीवन का हिस्सा बनाये इसका लाभ समाज के हर वर्ग को उठाना चाहिए।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष देवकुमारी चंद्रवंशी, जिला महामंत्री वीरेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु तिवारी, बलबीर खनुजा, मंडल महामंत्री रिंकेश वैष्णव, पीयूष टाटिया, उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, युवामोर्चा जिला अध्यक्ष पियूष सिंह, विजय लक्ष्मी तिवारी, डॉ. अतुल देव वर्मा, सतविंदर पाहुजा, सनत साहू, सविता ठाकुर, भगवंतीन अहिरवार, मयंक गुप्ता, डोनेश राजपूत, संतोषी जायसवाल, सौखी अहिवार, सौरभ सिंह, बिहारी धुर्वे, संजय मिश्रा, योगेश महाजन, शुभम गुप्ता, दीना मलहा, शिवकुमारी यादव, शिवकुमारी जायसवाल सहित कार्यकर्ताओं ने योग शिविर में भाग लिया।