गेवरा/दीपका : वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने का भरपूर प्रयास, स्वास्थ्य विभाग और मितानिनों ने निकाली रैली …
गेवरा/दीपका। कोरोना से बचाव और लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।
बता दे कि गुरुवार को दीपका में स्वास्थ विभाग व मितानिनों ने रैली निकालकर लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी ‘वैक्सीन संबंधित नारे’ लगाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए कह रहे थे।
आखिर वैक्सीनेशन क्यों जरूरी है ? यह भी इस रैली के माध्यम से बताया गया। यह जागरूकता रैली प्रगति नगर दीपका चौक व ऊर्जा नगर दीपका कॉलोनी होते हुए निकाली गई।
इस जागरूकता रैली में मुख्य रूप से सुंदर पटेल RHO दीपका, सुभाष सिदार RHO प्रगति नगर, नीलिमा रानी लाल RHO कृष्णा नगर, विमला कंवर मितानिन प्रेरक दीपका, रेखा निर्मलकर, किरण उइके, देबन बिसेन एवं समस्त मितानीन उपस्थित थे।
वही, दीपिका में आज कुल 537 लोगों का टीकाकरण हुआ, जिसमें नेहरू शताब्दी चिकित्सालय वैक्सीनेशन सेंटर में 156 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका में 381 लोगों का टीकाकरण किया गया।