गेवरा/दीपका : मील का पत्थर साबित होगा वैक्सीनेशन, कटघोरा अनुभाग में सर्वाधिक कोरोना टीकाकरण
गेवरा/दीपका। कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर SDM कटघोरा सूर्य किरण तिवारी के कुशल नेतृत्व में पिछले 2 दिनों से कटघोरा अनुभाग अंतर्गत सर्वाधिक टीकाकरण लोगो की जागरूकता का परिचायक है।
बता दे कि तहसीलदार रोहित सिंह, नायब तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी, लक्ष्मीकांत कोरी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी रुद्रपाल सिंह कंवर के मार्गदर्शन में मैदानी राजस्व , आंगनबाड़ी, पंचायत, स्वास्थ्यकर्मी लगातार लोगो से संपर्क साध रहे है और उन्हें जागरूक कर रहें है। साथ ही जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों सहित आम जनता के सहयोग से लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण कर रहें है, जिससे कि कोरोना के भयवाह स्तिथि से लोगों को बचाया जा सकें।
उसी का परिणाम है कि कटघोरा अनुभाग में विगत 2 दिवस में ही लगभग 4000 लोगों को टीका लगाया गया है। इसमें भी सर्वाधिक दीपका में दो दिनों में ही लगभग 850 लोगों को टीका लग चुका है। तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी ने कहा कि लोगों को वैक्सीन का फायदा बताने सहित उचित प्रबंधन एवं जनजागरूकता से ही कोरोना से बचाव सम्भव है, जिसमें टीकाकरण मील का पत्थर साबित होगा।
लोगो को क्लस्टर सहित असक्षम लोगो को घर पहुच सुविधा के साथ भी टीकाकरण किया गया है। संवेदनशील प्रशासन की पहल पर विगत दिवस भिलाइबाज़ार क्षेत्र में एक यक्ति की सांप काटने से तबियत खराब होंने पर प्राथमिक उपचार से उसे बचाने में नायब तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी की भूमिका सराहनीय रही।