कबीरधाम : बैगाओं ने लगवाया टीका, स्वयं सुदूर वनांचल क्षेत्र पहुंचे कलेक्टर शर्मा, स्वास्थ्य सहित तमाम समस्याओं की ली जानकारी
कबीरधाम। जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने गत बुधवार को पंडरिया के सुदूर वनांचल ग्रामों में बैगा जनजाति के बीच पहुंचकर लोगों से स्वास्थ्य व अन्य समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने बैगाओं में कोविड टीकाकरण के प्रति फैले भ्रम की जानकारी लेकर सही जानकारी देकर लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित भी किया। वही ग्राम के कट्टर विरोध को समाप्त करते हुए अपने सामने टीकाकरण शुरू कराया। हाल ही में बीमारी से गुजरे बैगा परिवारों से मिलकर हालचाल जाना व योजनाओं का त्वरित लाभ देने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
बैगाओं ने लगवाये टीके –
ग्राम कंदावानी व ऐसे कुछ वनांचल क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण के लिए कट्टर विरोध की बात सुनकर जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा स्वयं फील्ड पर बैगाओं के बीच पहुँच गए। उन्होंने बैगाओं की बातों को धैर्य पूर्वक सुना और सहजता से उन्हें टीकाकरण के फायदों के बारे में समझाया। इसके बाद तीन बैगाओं ने उनके सामने ही टीका लगवा लिया। अन्य लोगों को इनका उदाहरण प्रस्तुत कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है व टीका लगाया जा रहा है।
ग्रामवार टीम तैयार करें –
जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जागरूक जनों से अपील किया है कि कोविड समेत तमाम बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने का हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने स्वाथ्य विभाग के मैदानी अमलों के सहयोग के लिए पियर एजुकेटर की तर्ज पर गांव-गांव में एक्टिव लोगों की टीम तैयार करने के लिए भी निर्देशित किया है। इस टीम को ग्रामीण जनों के स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति मार्गदर्शन व सहयोग के ट्रेंड करने के लिए भी कलेक्टर ने सम्बन्धितों को कहा है।
कुकदूर के नवनिर्मित अस्पताल का किया निरीक्षण –
जिला कलेक्टर ने कुकदूर के नवनिर्मित अस्पताल का भी निरीक्षण किया व शेष बचे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सम्बन्धित ठेकेदार से बात करके जल्द अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है।
इस अवसर पर पंडरिया एसडीएम, जनपद सीईओ समेत सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र कुमार मण्डल, बीएमओ डॉ राज व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।