कबीरधाम : वैक्सीनेशन साइट्स के निरीक्षण पर पहुंचे CMHO डॉ. मंडल, सीएचसी, पीएचसी दौरे पर लोगों को जागरूक करने दिए टिप्स

कबीरधाम। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार मंडल ने आज कवर्धा व बोड़ला विकासखण्ड के अनेक कोविड टीकाकरण साइट्स व सीएचसी-पीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड टीकाकरण सत्र की जानकारी ली व स्टाफ को टीकाकरण के साथ-साथ वेस्टेज न हो यह विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने टीकाकरण के लिए आ रही मुश्किलों पर चर्चा करके उन क्षेत्रों में जनसम्पर्क भी किया, जहां के लोग टीकाकरण से मना कर रहे हैं। डॉ मंडल ने टीकाकरण के लिए फील्ड स्तर पर किये गए आईईसी, जनसम्पर्क और प्रचार का भी जायजा लिया व इस सम्बंध में प्रचार-प्रसार अधिक बढ़ाने के लिए सभी बीएमओ को निर्देशित किया।
मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य के जमीनी अमले की तैयारियों व दवाओं की उपलब्धता की भी डॉ मण्डल ने जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिले में मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सभी बीएमओ अपने-अपने विकास खण्डों में दवाओं की उपलब्धता अवश्य सुनिश्चित कर लें। डॉ मण्डल ने स्टाफ की उपस्थिति व कार्यों की जानकारी लेते हुए समय पर कार्यों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने संसाधनों के रख-रखाव व अस्पताल भवनों की स्थितयों का भी जायजा लिया।