कबीरधाम
कवर्धा बड़ी खबर : चैन स्नैचिंग की वारदात, शहर में लोगों की सुरक्षा पर सवाल, CCTV में कैद बाइक सवार बदमाश
कवर्धा। शहर में दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। बाइक सवार 3 बदमाशों किया वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बता दे कि यह घटना पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी की है, जहां एक महिला के साथ 3 बदमाशों ने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर कैद हो गई।
वही, घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया है। वहीं एक फरार बताया जा रहा है। बताया गया कि आरोपी 3 दिन पहले ही जेल से बाहर निकले हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।