छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष सियाराम साहू दफ्तर के बाहर जमीन पर, आखिर क्या हुआ ऐसा, जानें पूरा मामला
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष जमीन पर बैठकर काम काज करने को मजबूर, आखिर क्यों ?
रायपुर। पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष सियाराम साहू ने दफ्तर के आज जमीन पर बैठकर अपना कार्य शुरू किया। दफ्तर में लगा ताला अब तक नही खुलने की वजह से उन्होंने ऐसा किया।
बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक कार्यालय का ताला नहीं खोला गया है, जिसकी वजह से पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष सियाराम साहू ने दफ्तर के बाहर ही दरी लगाकर अपना कामकाज प्रारंभ किया। कांग्रेस शासन में मनमानी के चलते इस बात की शिकायत सियाराम साहू ने राज्यपाल तक को की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो सका। मजबूरन उन्हें जमीन पर बैठकर अपना कामकाज करना पड़ रहा है।
दरअसल, भाजपा शासनकाल में सियाराम साहू की पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के आते ही समय से पूर्व उन्हें हटाकर थानेश्वर साहू को नियुक्त कर दिया गया। इस बात को सियाराम साहू ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने सियाराम साहू को अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए आदेश दिया।
अब थानेश्वर साहू अवैध रूप से अध्यक्ष कार्यालय में ताला लगाकर नदारद हो गए हैं, जिसकी वजह से सियाराम साहू को आज अपना काम जमीन पर बैठकर चालू करना पड़ा। सियाराम साहू ने कहा कि जब तक ताला नहीं खुलेगा वह ऐसे ही जमीन पर बैठकर कार्य करते रहेंगे।