छत्तीसगढ़ : फ्री फायर के चक्कर में लगा दी लंका, बच्चे ने हथियार खरीदने मां के अकाउंट से लुटाएं लाखों …
कांकेर। ऑनलाइन गेम का नशा इन दिनों बच्चों पर काफी चढ़ गया है। यह नशा अब परिजनों पर भी भारी पड़ने लगा है। ऐसा ही एक मामला पंखाजूर से सामने आ रहा है, जहां 12 साल के बच्चे ने फ्री फायर ऑनलाइन गेम में हथियार खरीदने के लिए 3.22 लाख रूपये खर्च कर डाले। उसने अपनी मां को बिना बताए उसके खाते से 278 बार ट्रांजेक्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार, पीवी 12 में स्कूल शिक्षिका शुभ्रा पाॅल ने जब अपना खाता चेक किया तो उन्हें पता चला कि 8 मार्च से 10 जून के बीच उनके खाते से 3.22 लाख रूपये निकाल लिए गए। उन्हें ऑनलाइन ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने जब तहकीकात की तो पता चला कि उनके बेटे ने यह पैसे ऑनलाइन गेम खेलने और लेवल अपग्रेड करने के लिए किया है।
बेटे ने बताया कि वह ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलता है। गेम में लेवल अपग्रेड करने के लिए उसे हथियार खरीदने थे इसलिए उसने मां के खाते से आॅनलाइन ट्रांजेक्शन कर दिया।