गेवरा/दीपका : कोयला परिवहन के लिए ट्रकों से अवैध वसूली, हर बात में मांगते है घूंस, ट्रांसपोर्टरों ने कार्यवाही की उठाई मांग
गेवरा/दीपका। एसईसीएल दीपका खदान में कोयला परिवहन के लिए ट्रकों से अवैध वसूली बेरोकटोक की जा रही है। टोकन के नाम पर यहां मनमानी पैसा ट्रांसपोर्टरों से वसूला जा रहा है। इस वजह से ट्रक मालिक परेशान है।
बता दे कि एसईसीएल दीपका खदान में कोयला परिवहन के लिए ट्रकों को दीपका बेरियर नंबर 3,5,7,8 से एंट्री किया जाता हैं। एंट्री के पहले कोयला टोकन पर्ची ड्राइवरों को दिया जाता हैं, जिस पर्ची पर एसईसीएल एंट्री बाबू द्वारा प्रत्येक ट्रक से 50/- रुपए लेकर हस्ताक्षर कर CISF बेरियर पर एंट्री के लिए भेजती हैं।
इसके बाद कांटा पर लोड गाड़ी ओके होने के बाद बिल्टी बनाने के नाम से कोयला लिफ्टरो द्वारा 350/- रुपए प्रति ट्रक अवैध वसूल की जाती है। इसी प्रकार बिल्टी मे भी लगभग 400/- रुपए से लेकर 1000/- तक एडवांस लिखकर भाड़े से काट लिया जाता हैं और भाड़ा देते समय मुंशी याना के नाम से भी ट्रक भाड़े से काटकर वसूल की जाती हैं।
कोयला खाली की जाने वाली प्लाट में भी कोयला खाली कराने का मुंशी द्वारा 50/- रुपए व खाली गाड़ी कराने पर कांटा घर में 300/- रुपए वसूल की जा रही हैं। जिससे ट्रांसपोर्ट ट्रक और ट्रक मालिक संघ परेशान है बार-बार शिकायत के बाद भी इस मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है
एसईसीएल द्वारा इस तरह मनमानी वसूली की जाने का विरोध किया जा रहा है। SECL महाप्रबंधक को इसके लिए शिकायती पत्र लिखा गया है। वही जल्द से जल्द इस मामले में कार्यवाही करने की मांग की गई है। ताकि इन व्यक्तियों द्वारा अवैध वसूली को रोका जा सकें।