कबीरधाम : गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाली युवती से दुष्कर्म, फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कबीरधाम। फैक्ट्री में काम करने वाली युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर पिछले 5 महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था।
आपको बता दें कि आरोपी को पांडातराई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाली युवती का दुष्कर्म कर आरोपी अंकित कुमार फरार हो गया था। पुलिस की टीम लगातार पिछले 5 महीनों से उसकी तलाश कर रही थी।
दरअसल, आरोपी जिला शामली उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अंकित छुप कर अपने गांव हथथोया थाना झिनझान तहसील ऊन मैं बैठा हुआ है, जिस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 40/2021 धारा 376 (2)ढ भादवि 3 (2) एस.टी.,एस.सी एक्ट के आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता मिला है।
आरोपी को पकड़कर कबीरधाम लाकर विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशल रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना पांडातराई प्रभारी निरीक्षक सुशील मलिक के कुशल नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुखलाल सिंह धुर्वे, सहायक उपनिरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, प्रधान आरक्षक बुधमल धुव्र, आरक्षक वसीम अली, रामझुल धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।